AlfaBloggers-21

Hori

Friday, 6 April 2018

Chickoo Shake

मुंबई मे एक सेठ सेठानी में बहस हो गई कि उनके एक मात्र लड़के के लिये गाँव की बहू लाऐं या शहर की.


सेठानी कहती कि गाँव की लाऐंगे क्योंकि वह घर काम संभाल लेगी.


सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं.उन्हे शहर के तौर तरीके नही आते हैं.


आखिर सेठानी कि जिद पर एक गाँव पहुंचे.

 सेठजी ने कहा बेटी जरा Chickoo Shake ले आओ.

बेचारी लड़की को कुछ समझ नही आया.

वह रसोईघर मे गई. चार चीकू लिये. तवे पर सेका.मसाला डाला और प्लेट मे डाल कर ले आई....!!


सेठ सेठानी वापस आ गये.
अब सेठजी के कहने  पर शहर मे लड़की देखने गये.

 सेठानी ने सोचा नई बहू की परीक्षा पापड़ सेका कर की जाती है सो बोली बेटी जरा पापड़ सेक ला.


लड़की किचन मे गई. चार पापड़ लिए.

मिक्सर मे डाले.पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई।...!!!


सेठ सेठानी देखते ही रह गए!!!


छोरा अभी भी कुंवारा ही है🧐🔫

Jiva and tooth, Mia-Bibi thing

Jiva and tooth,
Mia-Bibi thing

Jiva and tooth,
Together they both live together
A strict one soft,
But there are true Hamdan.

They have such a relationship, Mian Bibi, as such.
Jiva "wife C" is gentle and delicate,
Teeth "From Husband" Strong and Strong

Chew the teeth when it tastes,
As the husband earns BB gets fun.
The tongue is playful and flirtatious,
Keeping things up until it's open.
Teeth, stabilized, restrained and severe
Quietly, without any complaint, work is done.
Just when it gets tired, it kicks off.
And when the tongue kits more kit,
He is bitten by it.

Like sometimes on your wife,
Husband curb.
But still, like teeth,
Hides him in his lap.

When anything is trapped between teeth,
Jiva is aware of it quickly.
And to remove this trapped garbage
First goes first.
And unless the garbage goes out,
Tryed.
Like every husband's husband, wife understands.
And in every difficulty,
Moves forward and helps.

As soon as husband wife becomes his condition.
Do your own work throughout the day
But at night quietly sleep together.

















जिव्हा और दांत,
मिया-बीबी वाली बात।

जिव्हा और दांत,
दोनों रहते है साथ साथ।
एक सख्त एक मुलायम,
पर हैं सच्चे हमदम।

इनका रिश्ता है ऐसे,मियां बीबी हो जैसे।
जिव्हा "पत्नी सी" कोमल और नाजुक,
दांत "पति से" स्ट्रोंग और मजबूत।

दांत चबाते है जिव्हा स्वाद पाती है,
जैसे पति कमाता है बीबी मज़ा उठाती है।
जिव्हा चंचल-चपल और चुलबुली है,
बातें बनाती रहती जब तक खुली है।
दांत, स्थिर, थमे हुए और सख्तजान है
चुपचाप, बिना शिकायत के, करते काम है।
बस जब थक जाते है तो किटकिटाते है।
और जीभ जब ज्यादा किट किट करती है,
उसे काट खाते है।

जैसे कभी कभी अपनी पत्नी पर,
पति अंकुश लगाता है।
मगर फिर भी, दांतों की तरह,
उसे अपने आगोश में छुपाता है।

दांतों के बीच में जब भी कुछ है फंस जाता,
जिव्हा को झट से इसका पता है चल जाता।
और वह इस फंसे हुए कचरे को निकालने
सबसे पहले पहुँच जाती है।
और जब तक कचरा निकल नहीं जाता ,
कोशिश किये जाती है।
जैसे पति की हर पीड़ा, पत्नी समझती है।
और उसकी हर मुश्किल में,
आगे बढ़ कर मदद करती है।

पति पत्नी जैसे ही इनके हालत होते है।
दिन भर अपना अपना काम करते है
पर रात को चुपचाप,साथ साथ  सोते हैं। 


Thursday, 5 April 2018

Clerk

🤔🤔🤔🤔🤔

ठेकेदार से 'बात' हो जाने पर, clerk ने साहब को बता कर फाइल रखी, साहब 
ने लिखा "Approved"

...दो दिन बाद, ठेकेदार वादे से मुकर गया....
clerk ने साहब को बताया, साहब बोले-अब क्या करें?
clerk के दिमाग का कमाल देखिये---clerk ने कहा-सर, Approved के पहले Not शब्द लिख दीजिए...
"Not Approved"
अब ठेकेदार परेशान
..फिर clerk से मिलकर 'बात' बनाई...
clerk ने फिर साहब के सामने फाइल लेकर पहुंचा....
साहब झल्लाये.....अब क्या करें? फिर clerk के दिमाग का कमाल देखिये.....clerk ने कहा, 

सर, Not में केवल e: लगा दें ,अर्थात.....


'Note: Approved'
आप ही बताइए कौन देश चला रहा है ?
http://golgpppa.blogspot.ca/2018/04/clerk.html


🤔🤔🤔🤔🤔😃😃😃😃😃

अफसर  करें  न अफसरी,
वर्कर करें  न वर्क ।
दास मलूक कह  गये,
सब कुछ  करें  क्लर्क ।


😜😜😜🤣🤣🤣

Thursday, 29 March 2018

Smart City

Smart City

As soon as the road came out of the house, the road started running on its own. As soon as I reached the Chingam Dusty dustbun came forward myself. The cow was walking around the dipper bind. Everything was a dream, suddenly the road was rolling. Dropped down from

MP's  Adopted  Village

When the road reached the village, I saw that the robots were holding the field. Kisan was sitting in the AC office, in the middle of the farm, was taking control of the robot, sipping the coffee, the house of everybody had become the aircondition palace, on one side of the road, the milk pond On the other side there were moles of moles

Twenty million jobs / years, nowadays, young men like me are hiding because the government is catching up and recruiting government jobs. Once the black blankets were taken from me and put the tehsildar on, it was difficult to run away, then the government Unemployed started importing from abroad

 1 head = 10 heads

 Like unemployed, at 11 o'clock in the morning, seeing the newspaper lying on the head, Cena became 112 inches. I did not believe in my eyes. Pakistan's name was changed to Panchmapur. Now the soldiers of Panchmapur were protecting our borders.

INR 1 = $ 10

One evening we were sitting in the unemployed circle, suddenly came to the USA. The Embassy went to the embassy, the trump was sitting on the chair on the door for the seal itself; on seeing his eyes filled his eyes and fell into the feet, I kept silenting him by looking at the money. Said now my mother will not be treated without treatment

Dokalmal was coming back from the US Embassy, then suddenly saw the protests showing the protests of Momoose Chaumin Vallo on the streets of Chanakyapuri Delhi, while watching the jinging Kali Patti Dam, the banner of India GO Beck was giving them the freedom to free China.

 Everything is so amazing

https://goo.gl/5pzpBh

Any day and I will imagine it is not necessary to believe that anyone can imagine it is a fool



स्मार्ट सिटी

जैसे ही घर से बहार निकला सड़क अपने आप चल पड़ी फिर मैंने जैसे ही चिंगम फेंकी डस्टबिन अपने आप आगे आ गया पार्क में गाय डाईपर बाँध के घूम घूम रही थी सबकुछ एक सपना सा लग रहा था अचानक सड़क धड़धड़ाने लगी देखा तो घरवाली नेे खाट पे से नीचे गिरा दिया 

सांसद का गोद लिया गाँव 

सड़क चलते चलते गाँव में पहुँची तो देखता हूँ कि रोबोट खेत जोत रहे थे किसान खेत के बीच में बने AC ऑफिस में बैठे कॉफ़ी की चुस्की लेते रोबोट को कंट्रोल कर रहे थे सबके घर एयरकंडिशन महल बन चुके थे सड़क के एक तरफ दूध का तालाब तो दूसरी तरफ मख्खन के टीले थे

2 करोड़ जॉब्स/साल आजकल मेरे जैसे कामचोर नौजवान छुपते घूम रहे हैं क्योंकि सरकार पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरियों पे भर्ती कर रही है एक बार काला कम्बल मेरे पे डाल के ले गए और तहसीलदार भर्ती करने लगे मुश्किल से जान बचा के भागा फिर सरकार ने बेरोजगार विदेशों से आयात करने शुरू कर दिए

 1 सिर = 10 सिर

 बेरोजगारों की तरह सुबह 11 बजे उठा नजर अख़बार पे पड़ी हैडिंग देखते ही सीना 112 इंच का हो गया मुझे अपनी आँखों पे विश्वास नही हो रहा था पाकिस्तान का नाम बदल कर पँचमपुर रख दिया गया अब पँचमपुर के सैनिक ही हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे थे

10 डॉलर = 1 रुपया 

एक शाम हम बेरोजगारों की मंडली बैठी थी अचानक मन किया US घूम आते हैं एम्बेसी गये ट्रम्प खुद मोहर लिए दरवाजे पे कुर्सी डाले बैठा था, देखते ही उसकी आँखे भर आयी और पैरों में पड़ गया मैंने 

INR₹100 दे कर चुप कराया तो पैसे देख कर बोला अब मेरी माँ बिना इलाज नही मरेगी

डोकलाम US एम्बेसी से वापिस आ रहे थे तो अचानक चाणक्यपुरी दिल्ली की सड़कों पे मोमोज चाउमीन वालो का विरोध-प्रदर्शन दिखा जिज्ञासा जागी तो देखा जिनपिंग काली पट्टी बांध इंडिया गो बेक का बैनर हाथ में लिए चीन को मुक्त करने की दुहाइयाँ दे रहा था 

 सब कुछ कितना अदभुत है


किसी और दिन और कल्पना करूंगा बुरा मानने की जरुरत नहीं है

When a lizard can do, why Can't We

जब एक छिपकली कर सकती है, तो हम क्यों नहीं?

[यह जापान में घटी, एक सच्ची घटना है।]

अपने मकान का नवीनीकरण करने के लिये, एक जापानी अपने मकान की दीवारों को तोड़ रहा था। जापान में लकड़ी की दीवारों के बीच ख़ाली जगह होती हैं, यानी दीवारें अंदर से पोली होती हैं।

जब वह लकड़ी की दीवारों को चीर-तोड़ रहा था, तभी उसने देखा कि दीवार के अंदर की तरफ लकड़ी पर एक छिपकली, बाहर से उसके पैर पर ठुकी कील के कारण, एक ही जगह पर जमी पड़ी है।

जब उसने यह दृश्य देखा तो उसे बहुत दया आई पर साथ ही वह जिज्ञासु भी हो गया। जब उसने आगे जाँच की तो पाया कि वह कील तो उसके मकान बनते समय पाँच साल पहले ठोंका गई थी!

एक छिपकली इस स्थिति में पाँच साल तक जीवित थी! दीवार के अँधेरे पार्टीशन के बीच, बिना हिले-डुले? यह अविश्वसनीय, असंभव और चौंका देने वाला था!

उसकी समझ से यह परे था कि एक छिपकली, जिसका एक पैर, एक ही स्थान पर पिछले पाँच साल से कील के कारण चिपका हुआ था और जो अपनी जगह से एक इंच भी न हिली थी, वह कैसे जीवित रह सकती है?

अब उसने यह देखने के लिये कि वह छिपकली अब तक क्या करती रही है और कैसे अपने भोजन की जरुरत को पूरा करती रही है, अपना काम रोक दिया।

थोड़ी ही देर बाद, पता नहीं कहाँ से, एक दूसरी छिपकली प्रकट हुई, वह अपने मुँह में भोजन दबाये हुये थी - उस फँसी हुई छिपकली को खिलाने के लिये! उफ़्फ़! वह सन्न रह गया! यह दृश्य उसके दिल को अंदर तक छू गया!

एक छिपकली, जिसका एक पैर कील से ठुका हुआ था, को, एक दूसरी छिपकली पिछले पाँच साल से भोजन खिला रही थी!

अद्भुत! दूसरी छिपकली ने अपने साथी के बचने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी, वह पहली छिपकली को पिछले पाँच साल से भोजन करवा रही थी।

अजीब है, एक छोटा-सा जंतु तो यह कर सकता है, पर हम मनुष्य जैसे प्राणी, जिसे बुद्धि में सर्वश्रेष्ठ होने का आशीर्वाद मिला हुआ है, नहीं कर सकता!

कृपया अपने प्रिय लोगों को कभी न छोड़ें!  लोगों को उनकी तकलीफ़ के समय अपनी पीठ न दिखायें! अपने आप को महाज्ञानी या सर्वश्रेष्ठ समझने की भूल न करें! आज आप सौभाग्यशाली हो सकते हैं पर कल तो अनिश्चित ही है और कल चीज़ें बदल भी सकती हैं!

प्रकृति ने हमारी अंगुलियों के बीच शायद जगह भी इसीलिये दी है ताकि हम किसी दूसरे का हाथ थाम सकें!

आप आज किसी का साथ दीजिये, कल कोई-न-कोई दूसरा आपको साथ दे देगा!

धर्म चाहे जो भी हो बस अच्छे इंसान बनो, भगवान हमारे कर्म देखता है धर्म नहीं









When a lizard can do, why Can't  We ? 
[This is a true Story in Japan.]

To upgrade your house, a Japanese was breaking the walls of his house. In Japan, there are empty spaces between wood walls, that is, the walls are poles from the inside.

When he was rubbing the wooden walls, then he saw that a lizard on the wood inside the wall, due to the nail stuck on the outside from the outside, was frozen in one place.

When he saw this scene, he was very sorry but he became curious. When he checked further, he found that the nail was stuck five years ago when he became a house!

A lizard lived in this situation for five years! The darkness of the wall, between the partition, without the hitch? It was incredible, impossible, and staggering!

It was beyond his understanding that a lizard, whose foot was sticking to the same place in the same place for the last five years and which had not even taken an inch from his place, how can he survive?

Now she has to see what the lizards have been doing so far and how she has fulfilled the need of her food, stopped her work.

After a while, no other lizard appeared, it was pressing food in his mouth - to feed that trapped lizard! Uhf! He was stunned! This scene touched his heart in.

A lizard, whose one foot was tossed with a nail, had another lizard feeding food for the past five years!

wonderful! The other lizard did not give up hope of surviving his companion, he was feeding the first lizard to the last five years.

Strange, a small animal can do this, but we can not do such a human being, like the one who is blessed with the blessings of being the best.

Please never leave your loved ones! Do not show people your back at the time of their discomfort! Do not forget to understand yourself as a scientist or the best! You may be lucky today but tomorrow is uncertain and tomorrow things can change too!

Nature has probably given place even among our fingers so that we can get hold of someone else's hand!

Give you somebody today, tomorrow somebody else will give you the support!

Whatever religion is, be a good person, God sees our deeds, not religion





जब एक छिपकली कर सकती है, तो हम क्यों नहीं?

[यह जापान में घटी, एक सच्ची घटना है।]

अपने मकान का नवीनीकरण करने के लिये, एक जापानी अपने मकान की दीवारों को तोड़ रहा था। जापान में लकड़ी की दीवारों के बीच ख़ाली जगह होती हैं, यानी दीवारें अंदर से पोली होती हैं।

जब वह लकड़ी की दीवारों को चीर-तोड़ रहा था, तभी उसने देखा कि दीवार के अंदर की तरफ लकड़ी पर एक छिपकली, बाहर से उसके पैर पर ठुकी कील के कारण, एक ही जगह पर जमी पड़ी है।

जब उसने यह दृश्य देखा तो उसे बहुत दया आई पर साथ ही वह जिज्ञासु भी हो गया। जब उसने आगे जाँच की तो पाया कि वह कील तो उसके मकान बनते समय पाँच साल पहले ठोंका गई थी!

एक छिपकली इस स्थिति में पाँच साल तक जीवित थी! दीवार के अँधेरे पार्टीशन के बीच, बिना हिले-डुले? यह अविश्वसनीय, असंभव और चौंका देने वाला था!

उसकी समझ से यह परे था कि एक छिपकली, जिसका एक पैर, एक ही स्थान पर पिछले पाँच साल से कील के कारण चिपका हुआ था और जो अपनी जगह से एक इंच भी न हिली थी, वह कैसे जीवित रह सकती है?

अब उसने यह देखने के लिये कि वह छिपकली अब तक क्या करती रही है और कैसे अपने भोजन की जरुरत को पूरा करती रही है, अपना काम रोक दिया।

थोड़ी ही देर बाद, पता नहीं कहाँ से, एक दूसरी छिपकली प्रकट हुई, वह अपने मुँह में भोजन दबाये हुये थी - उस फँसी हुई छिपकली को खिलाने के लिये! उफ़्फ़! वह सन्न रह गया! यह दृश्य उसके दिल को अंदर तक छू गया!

एक छिपकली, जिसका एक पैर कील से ठुका हुआ था, को, एक दूसरी छिपकली पिछले पाँच साल से भोजन खिला रही थी!

अद्भुत! दूसरी छिपकली ने अपने साथी के बचने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी, वह पहली छिपकली को पिछले पाँच साल से भोजन करवा रही थी।

अजीब है, एक छोटा-सा जंतु तो यह कर सकता है, पर हम मनुष्य जैसे प्राणी, जिसे बुद्धि में सर्वश्रेष्ठ होने का आशीर्वाद मिला हुआ है, नहीं कर सकता!

कृपया अपने प्रिय लोगों को कभी न छोड़ें!  लोगों को उनकी तकलीफ़ के समय अपनी पीठ न दिखायें! अपने आप को महाज्ञानी या सर्वश्रेष्ठ समझने की भूल न करें! आज आप सौभाग्यशाली हो सकते हैं पर कल तो अनिश्चित ही है और कल चीज़ें बदल भी सकती हैं!

प्रकृति ने हमारी अंगुलियों के बीच शायद जगह भी इसीलिये दी है ताकि हम किसी दूसरे का हाथ थाम सकें!

आप आज किसी का साथ दीजिये, कल कोई-न-कोई दूसरा आपको साथ दे देगा!


धर्म चाहे जो भी हो बस अच्छे इंसान बनो, भगवान हमारे कर्म देखता है धर्म नहीं
https://goo.gl/ssiszd

India

बन लूट जहां की रीत गई
मै उस भारत मे रहता हू
भारत का रहने वाला हू
भारत की बात बताता हू
जहां चोर उच्चके साधू बने
वो ठग विद्या के माहिर है
जहां कदम कदम संतोषी मरे
जहां चीरहरण जगजाहिर है..
कितने ढोंगी है नेता जहां
खुद को फकीर बताते है
गरीब के घर नही रोटी है
लोग बैंक लूट ले जाते है😕

See 

https://goo.gl/VVpTBD

http://golgpppa.blogspot.in/2018/03/india.html

PLEASE READ SLOWLY.

PLEASE READ SLOWLY.
IT'S VERY IMPORTANT:

If you have

Food in your fridge,
Clothes on your body
A roof over your head and
A place 2 sleep

U r richer than 75% of the entire World.



If you have
money in your wallet
A little change
And Can go anywhere you want
U are among the top 18% of the worlds wealthy people.

If you alive today with more health than illness,
U are more blessed than the million people
who will not survive this week and die.

If you can actually 'READ' this message
and understand it,

U are more fortunate than the 3 billion people in the world

who Cannot see

Cannot read Or suffer mental retardation.


Life is not about complaining pain and sorrows.
It's about a thousand other reasons to Thank our Creator!!!

:)