AlfaBloggers-21

Hori

Thursday, 22 March 2018

Save Your Child निजी स्कूलों की लूट से बचने के 10 रामवाण उपाय-

निजी स्कूलों की लूट से बचने के 10 रामवाण उपाय-

1- मोहल्ले के या नजदीक के 50 परिवार एक समूह बनाऐं।

2- उस समूह के सभी लोग अपने बच्चे सरकारी स्कूल में भरती कर दें।

3-केवल पहली साल के लिए  एक साल का निजी स्कूल का खर्च का केवल आधा भाग एडवाँस में उस सरकारी स्कूल को दान कर दें(नगद न दें वल्कि सामान खरीदकर दें और एज्युकेशन पोर्टल पर उस दान की ऐंट्री भी करा दें) ताकि उसमें इनफ्रा स्ट्रक्चर निजी स्कूलों जैसा हो जाए।

4- इन 50 परिवारों में से 5 परिवार कीं पढीं लिखी बहुऐं, बेटियाँ(जो घर पर रहतीं हों) एक महीने समय दान कर स्कूल में पढाने जाऐं और स्कूल की शिक्षा, व्यवस्था को अपने हिसाब का बनाने में टीचर्स का सहयोग कर दें।

इस तरह प्रति 5 परिवार के एक माह देखरेख से 50 परिवार पूरे 10 माह देखरेख कर सकेंगे।

5- प्रति रविवार किटी पार्टी की थीम एज्युकेशन पर रखें जिसमें बच्चों की पढाई, समस्याऐं और समाधान पर चर्चा करें।

6- यह सब केवल पहली साल करना है, अगली साल से बिना एक रुपये खर्च किए ही केवल समय दान करके ही यह सब हो जाएगा।

7- दो साल बाद यह ट्रेंड बन जाएगा और फिर आपको समय दान के दिए सात दिन तक मिलना मुश्किल हो जाएगा।

8- यह ऐसी शुरूआत होगी जो आगे चलकर समाज में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढाने और  सरकारी स्कूल की मदद करने को फेशन बना देगी और समाज निजी स्कूलों, कोचिंगों की लूट से बच जाएगा।

http://golgpppa.blogspot.com/2018/03/save-your-child.html

9- कम से कम इसे शेयर करके संदेश तो मुफ्त में आगे बढा ही सकते हैं।

10 - पहले यह प्रयोग कक्षा 1 से 8 तक के लिए करके देखें। और आज से ही इसकी शुरूआत करें।

दूसरे लुट रहे लोग भी आपके साथ जल्दी ही खड़े मिलेंगे।

http://Wajid-Khan-Artist.blogspot.com




















Wednesday, 21 March 2018

Facebook Likes

बेहतरीन पोस्ट लोड करने पर भी जब एक भी लाइक न मिला, तब अर्जुन का हृदय विदीर्ण हो गया, और एप्पल नाम के अपने मोबाइल को उसने नीचे रख दिया और खिन्न मन से सिर झुका कर सोफे पर बैठ कर अत्यन्त दयनीय दृष्टि से शून्य में ताकते हुए भगवान श्रीकृष्ण से बोला, हे केशव, हे अच्युत, इन likes और comments की भीड़ में  जब मैं अपनी post को अकेला पाता हूँ तब सोचता हूँ कि कि इन post और likes से कुछ नहीं होता है। यह सब समय की बर्बादी के सिवा कुछ नहीं है। अब मैं आपका शिष्य हूँ। आप कृपा करके मुझे फेसबुक का गूढ़ ज्ञान प्रदान करें। तब श्री कृष्णजी ने अर्जुन के अज्ञान पर हँसते हुए यह वचन कहे। हे एप्पलधारी, तुम ज्ञान के भेष में अज्ञान की बातें करते हो क्योंकि एक सच्चे फेसबुकिये को कोई फर्क नहीं पड़ता है चाहे उसे likes और comments मिलें या न मिलें। तत्पश्चात भगवान ने फेस बुक और व्हाट्सप्प के बाबत निम्न सत्य का ज्ञान उपदेश उसे दिया :

1. हे पार्थ ! जिन्हें तुम्हारे विचार अच्छे लगते हैं, वो बिना पढ़े ही तुम्हारी पोस्ट लाइक करेंगे, और जिन्हे नही करना होगा, चाहे तुम जो भी लिख लो नही करेंगे। 

2. मुरलीधर कहते हैं, हे मोबाइल धारी, कुछ महारथी तुम्हारी पोस्ट लाइक तो करेंगे, पर किन्ही कारण वश ग्रुप में दर्शा नही पाएंगे। ऐसे जातक तुम्हारी अन्य किसी माध्यम से ज़रूर प्रशंसा करेंगे ।

3. देवकीनंदन सावधान करते हुए बोले, अनेक अस्थिर प्रवृत्ति के मानव, जो तुम्हे पसंद नहीं करते, वो किसी भी स्थिति में तुम्हारी किसी भी पोस्ट को लाइक नहीं करेंगे ,चाहे पोस्ट उन्हें कितनी भी पसंद आई हो।

4. प्रभु बोले, परंतु पार्थ, तुम लाइक, शेयर और कमेंट के इस मोह चक्र से अपने को सर्वथा अलग रखना, और सतत् निष्काम भाव से लिखते रहना। आनंद से भरी सर्वोत्तम पोस्ट लिखते व शेयर करते रहो। इसी में तुम्हारा कल्याण है।

5. गोविंद कहते हैं कि मैसेज लिख कर लाइक्स और कमेंट्स की कामना करना मनुष्य को दुःख के एक ऐसे भंवर में डाल देता है जिससे बाहर निकल पाना सहज ही संभव नहीं होता है। तुम क्या लाए थे और क्या लें  जाओगे अतः हे पार्थ निष्काम भाव से पोस्ट करते रहो।




















Tuesday, 20 March 2018

IARC Rating Certificate

IARCRating Certificate
App Title:Love The WonderFul FeelingCertificate Issued To:AeroSoft Corp
Certificate ID:51a571ee-f327-4607-80f7-fa20a6092ab3Storefront:Google Play
Date Issued:Tuesday, March 20, 2018
This rating may only be used on storefronts participating in IARC. It may not be used on physical products.
Rating AuthorityRegionRating CategoryContent Descriptors
ClassIndBrazilL
ESRBThe AmericasE
PEGIEurope3
USKGermany0
RussiaRussia0
GenericOther Regions3
A permanent record of this certificate may be accessed here.
For more information about the rating authorities above, please click here
If any of the ratings listed above appear to be incorrect, a rating check request can be made here. Prior to soliciting this service, please ensure that the questionnaire submitted for this certificate was filled out correctly. Note that this process may take 1-3 business days to initiate and will likely require additional materials to be submitted to reach a final decision.
Terms under which this rating is provided:
  1. You agree that your responses,which will be used to rate this product, are complete, accurate and take into account all content in the product submitted for rating.
  2. The rating authority for each region reserves the right to revise the rating assigned to your product for that region if it determines that such rating is not appropriate for the product. In such cases, IARC will automatically notify participating storefronts and require them to update the displayed rating information. You will also be notified and required to update the rating information wherever it is displayed outside of the storefront (e.g., advertising, product websites).
  3. The assigned ratings may only be used on digital storefronts participating in IARC. These ratings may not be used on any physical product.
  4. The ratings are trademarks of their respective rating authorities and may be used only when assigned and only for purposes of informing consumers about the content and age-appropriateness of the product.
  5. If you believe a rating was incorrectly assigned to your product, you may request a rating check directly from the corresponding rating authority by using the "request a rating check" link provided.
  6. Content updates to your product that would alter any of your original responses require a new submission and a subsequent new rating certificate for the product.
  7. This rating is only valid for the exact title listed on this rating certificate. Any change made to the title requires a new submission and a subsequent new rating certificate for the product. This includes minor changes (e.g., adding the word "Free" or "Pack 2")
  8. For the benefit of consumers, the rating authorities strongly encourage you to use the assigned ratings on all advertising and marketing materials, subject to the Advertising And Marketing Guidelines For IARC-Rated Games.
  9. You acknowledge that this rating certificate is issued by IARC and your use of the assigned ratings does not imply or guarantee your compliance with the rules, laws or regulations which may be applicable to the advertising, marketing or sale of your product in any region or jurisdiction.

Love App

Love is a Uniquely Intense period of time for anyone. But we need to sort out a lot of other Questions during a falling-in-love phase. Beyond Clear Attraction, is  this person someone who will support you, respect you, understand you, and be 
compassionate with you ?  And does this person share your values and priorities ?

If you're lucky, putting in the time and effort during this initial period will pay off, and  your mutual attraction can transition into a more stable (and less stressful) long-term relationship.

When you fall in love, you're suddenly, powerfully attracted to someone. You might Dream that you will travel to Paris Someday and fall in love with a Beautiful French Woman.

#Love_Jpg_Wallpaper

#Images_Jpg

#Love_Images

#Compress_Jpeg

#I_Love_You_Jpg

#Jpg_To_Pdf_Converter

#Resize_Jpg

#Online_Image_Compressor