Free Trainings-Fixed Income
It was a daily visit of local train to work from my home to Churchgate, Mumbai.
I got a local of 6.50 in the morning.
The Train was about to get away from the Marine Lines, that a Samosa Wala had boarded the train with his empty basket and was sitting in my sideways seat.
Since the crowd was less on that day and my station was still far, I started to talk to that samosa Wala.
I Felt, all the samosas are sold!
Samosas Wala (Smiling) - Yes, God's grace is that today they are sold for the whole Samos!
I- I love you guys. Doing this work throughout the day, how tired you are, you guys!
Samosas - What should we do now, Sir ? By selling these samosas daily, only Two Rupee per Samosa can be commissioned.
I- Oh ! So this is it. Well, how many samosas are sold, all day ... almost ?
4000 - 5000 Samosas are sold on Saturdays and Sundays and [ 4000 to 5000 samosas are sold ]. By the way, consider the average of 3,000 samosas every day.
I had no words left to speak! This man was selling 3,000 thousand samosas at a rate of Rupees Two rupee per rupees and earning aprox Rs. 6,000 per day, which was 1,80,000 rupees per month!
Oh my God!
I started talking even more closely, now there was no time to 'Time-Pass'.
I- So You do not make these samosas yourself?
Samosa Wala - no Sir, they come from a second samosa maker, he gives us samosas, we sell them and give back the whole money, then at the rate of rupees Two rupee per person, Calculates!
I did not even have a word to speak, but the Samosa was being spoken ...
"But there is one thing, we spend a lot of people earning money when we stay in Mumbai ! After that, only those who survive can do the other business. "
I- 'The other Business ?'
Now what is this Business?
Samosas-this is the Business of land, Sir !
I had bought 1.5 acres of land in 2007 - in 10 lakh rupees I have sold it for 80 lakh rupees a few months ago.
After that I just bought Rs 40 lakh new land in Umraali.
I- And what did the rest of the money do?
The Samosas Wala - 20 lakhs of the remaining money, I have kept aside my daughter's wedding for the wedding.
I have left the remaining Rs. 20 lakhs in the Bank, Post office, Mutual fund, gold and cash-back insurance policy.
I- how much have you Studied ?
Samosas Wala - I have just read up to Class Third !
Left studies in the fourth. But I can read and write Hindi.
At Khar station, he stood up with a samosa.
Samoshi Wala - Sir, my station has arrived.
I- Hello, take care of yourself!
There were a lot of questions in my Mind !
1- Does the Samosas make GST ?
He was selling with 10 other Samosas Wala in the Train.
2- Am I stupid, who is backing up the Aadhar card and PAN card with bank accounts ?
And I am paying tax on income by cutting TDS from my paycheck ?
Then taking a loan for my car, house, bike ? Buying TV and Apple Phone in installments ?
All my studies, there is nothing in front of those who make and sell these samosas !
So
Welcome to Real Rich India !
https://goo.gl/wAEPJK
#Samosas
#GST
#selling
#Train.
#stupid,
#Aadhar #card
#PAN
#bank
#accounts
#TDS
#paycheck
#loan
#car,
#house,
#bike
#Buying
#TV
#Apple
#iPhone
#installments
#studies,
समोसे वाला
चर्चगेट, मुंबई से मेरे घर से काम पर जाने के लिये लोकल ट्रेन की यह रोज़मर्रा की यात्रा थी। मैंने सुबह ६.५० की लोकल पकड़ी थी।
ट्रेन मरीन लाईन्स से छूटने ही वाली थी कि एक समोसे वाला अपनी ख़ाली टोकरी के साथ ट्रेन में चढ़ा और मेरी बग़ल वाली सीट पर आ कर बैठा गया।
चूँकि उस दिन भीड़ कम थी और मेरा स्टेशन अभी दूर था, तो मैंने उस समोसे वाले से बातचीत करनी शुरु की।
मैं- लग रहा है, सारे समोसे बेच आये हो!
समोसे वाला (मुस्कुरा कर)- हाँ, भगवान की कृपा है कि आज पूरे समोसे बिक गये हैं!
मैं- मुझे आप लोगों पर दया आती है। दिन भर यही काम करते हुये, कितना थक जाते होगे, आप लोग!
समोसे वाला- अब हम लोग भी क्या करें, सर? रोज़ इन्हीं समोसे को बेचकर ही तो १ रुपया प्रति समोसा कमीशन मिल पाता है।
मैं- ओह! तो ये बात है। वैसे कितने समोसे बेच लेते हो, दिन-भर में...लगभग?
समोसे वाला- शनिवार-इतवार को तो ४००० से ५००० समोसे बिक जाते हैं। वैसे औसतन ३००० समोसे प्रतिदिन ही समझो।
मेरे पास तो बोलने के लिये शब्द ही नहीं बचे थे! ये आदमी 2 रुपया प्रति समोसा की दर से ३,००० हजार समोसे बेचकर रोज़ 3,००० रु यानी महीने में 1,8०,००० रुपये कमा रहा था! ओह माई गॉड!
मैं और भी बारीकी से बात करने लगा, अब ‘टाईम-पास’ करने वाली बात नहीं रह गई थी।
मैं- तो ये समोसे तुम खुद नहीं बनाते?
समोसे वाला- नहीं सर, वो हम लोग एक दूसरे समोसा बनाने वाले से लेकर आते हैं, वो हम लोगों को समोसा देता है, हम लोग उसे बेचकर पूरा पैसा वापस दे देते हैं, फिर वो 2 रुपया प्रति समोसा की दर से हम लोगों का हिसाब कर देता है!
मेरे पास तो बोलने को एक शब्द भी नहीं बचा था, पर समोसे वाला बोले जा रहा था...
“पर एक बात है सा’ब, हम लोगों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा हम लोगों के मुंबई में रहने पर ही ख़र्च हो जाता है! उसके बाद जो बचता है सिर्फ उसी से ही दूसरा धंधा कर पाते हैं।”
मैं- ‘दूसरा धंधा?’ अब ये कौन सा धंधा है?
समोसे वाला- ये ज़मीन का धंधा है, सा’ब! मैंने सन् २००७ में डेढ़ एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी - १० लाख रुपयों में। इसे मैंने कुछ महीने पहले ही ८० लाख रुपयों में बेची है। उसके बाद मैंने अभी-अभी उमराली में ४० लाख की नई ज़मीन ख़रीदी है।
मैं- और बाकी बचे हुये पैसों का क्या किया?
समोसे वाला- बाकी बचे पैसों में से २० लाख रुपये तो मैंने अपनी बिटिया की शादी के लिये अलग रख दिये हैं। बचे रुपये २० लाख को मैंने बैंक, पोस्ट ऑफ़िस, म्युचुअल फ़ण्ड, सोना और कैश-बैक बीमा पॉलिसी में लगा दिया है।
मैं- कितना पढ़े हो तुम?
समोसे वाला- मैं तो सिर्फ तीसरी तक ही पढ़ा हूँ! चौथी में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। पर मैं पढ़ और लिख लेता हूँ।
खार स्टेशन आते ही वो समोसे वाला खड़ा हो गया।
समोसे वाला- सर, मेरा स्टेशन आ गया है। चलता हूँ, नमस्कार!
मैं- नमस्कार, अपना ख़्याल रखना!
मेरी खोपड़ी में बहुत सारे सवाल घूम रहे थे!
१- क्या समोसे बनाने वाला जी एस टी देता है ?
ट्रेन्स में उसके १० समोसा बेचने वाले थे।
२- क्या मैं बेवक़ूफ़ हूँ, जो आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक के खातों से जुड़वाता फिर रहा हूँ? और अपनी तनख़्वाह से टीडीएस भी कटवा कर इंकम टैक्स भर रहा हूँ? फिर अपनी कार, मकान, बाइक के लिये लोन ले रहा हूँ? टीवी और एप्पल फ़ोन को किश्तों में ख़रीद रहा हूँ? मेरी सारी पढ़ाई-लिखाई इन समोसे बनाने और बेचने वालों के सामने तो कुछ भी नहीं है!
तो असली भारत में आपका स्वागत है!
http://be-an-aviator.blogspot.ca/2015/01/captain-ankit-and-captain-reenamita.html
#aviator
#pilot
#air
#aeroplane
#capt
#career
Download Our App
https://play.google.com/store/apps/details?id=golgapppa.golgapppa&hl=en
http://golgpppa.blogspot.com/2018/04/samosa-waala.html
ReplyDeleteThanks a lot for this wonderful and admiring information. I hope that you continue to provide us. Aditya Institute of Technology and Management is one of the reputed educational institutions in Andhra Pradesh. It is located near Tekkali in a beautiful and peaceful environment that occupies 50 acres of land. It has been running successfully for years under the esteemed leadership of Dr. K Someswara Rao Garu. The colloquially called AITAM is famous for its quality of education, infrastructure, and discipline on the campus. Please Visit: ADITYA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND MANAGEMENT (AITAM).
ReplyDelete