AlfaBloggers-21

Hori

Friday, 6 April 2018

Jiva and tooth, Mia-Bibi thing

Jiva and tooth,
Mia-Bibi thing

Jiva and tooth,
Together they both live together
A strict one soft,
But there are true Hamdan.

They have such a relationship, Mian Bibi, as such.
Jiva "wife C" is gentle and delicate,
Teeth "From Husband" Strong and Strong

Chew the teeth when it tastes,
As the husband earns BB gets fun.
The tongue is playful and flirtatious,
Keeping things up until it's open.
Teeth, stabilized, restrained and severe
Quietly, without any complaint, work is done.
Just when it gets tired, it kicks off.
And when the tongue kits more kit,
He is bitten by it.

Like sometimes on your wife,
Husband curb.
But still, like teeth,
Hides him in his lap.

When anything is trapped between teeth,
Jiva is aware of it quickly.
And to remove this trapped garbage
First goes first.
And unless the garbage goes out,
Tryed.
Like every husband's husband, wife understands.
And in every difficulty,
Moves forward and helps.

As soon as husband wife becomes his condition.
Do your own work throughout the day
But at night quietly sleep together.

















जिव्हा और दांत,
मिया-बीबी वाली बात।

जिव्हा और दांत,
दोनों रहते है साथ साथ।
एक सख्त एक मुलायम,
पर हैं सच्चे हमदम।

इनका रिश्ता है ऐसे,मियां बीबी हो जैसे।
जिव्हा "पत्नी सी" कोमल और नाजुक,
दांत "पति से" स्ट्रोंग और मजबूत।

दांत चबाते है जिव्हा स्वाद पाती है,
जैसे पति कमाता है बीबी मज़ा उठाती है।
जिव्हा चंचल-चपल और चुलबुली है,
बातें बनाती रहती जब तक खुली है।
दांत, स्थिर, थमे हुए और सख्तजान है
चुपचाप, बिना शिकायत के, करते काम है।
बस जब थक जाते है तो किटकिटाते है।
और जीभ जब ज्यादा किट किट करती है,
उसे काट खाते है।

जैसे कभी कभी अपनी पत्नी पर,
पति अंकुश लगाता है।
मगर फिर भी, दांतों की तरह,
उसे अपने आगोश में छुपाता है।

दांतों के बीच में जब भी कुछ है फंस जाता,
जिव्हा को झट से इसका पता है चल जाता।
और वह इस फंसे हुए कचरे को निकालने
सबसे पहले पहुँच जाती है।
और जब तक कचरा निकल नहीं जाता ,
कोशिश किये जाती है।
जैसे पति की हर पीड़ा, पत्नी समझती है।
और उसकी हर मुश्किल में,
आगे बढ़ कर मदद करती है।

पति पत्नी जैसे ही इनके हालत होते है।
दिन भर अपना अपना काम करते है
पर रात को चुपचाप,साथ साथ  सोते हैं। 


No comments:

Post a Comment