AlfaBloggers-21

Hori

Thursday, 22 March 2018

Save Your Child निजी स्कूलों की लूट से बचने के 10 रामवाण उपाय-

निजी स्कूलों की लूट से बचने के 10 रामवाण उपाय-

1- मोहल्ले के या नजदीक के 50 परिवार एक समूह बनाऐं।

2- उस समूह के सभी लोग अपने बच्चे सरकारी स्कूल में भरती कर दें।

3-केवल पहली साल के लिए  एक साल का निजी स्कूल का खर्च का केवल आधा भाग एडवाँस में उस सरकारी स्कूल को दान कर दें(नगद न दें वल्कि सामान खरीदकर दें और एज्युकेशन पोर्टल पर उस दान की ऐंट्री भी करा दें) ताकि उसमें इनफ्रा स्ट्रक्चर निजी स्कूलों जैसा हो जाए।

4- इन 50 परिवारों में से 5 परिवार कीं पढीं लिखी बहुऐं, बेटियाँ(जो घर पर रहतीं हों) एक महीने समय दान कर स्कूल में पढाने जाऐं और स्कूल की शिक्षा, व्यवस्था को अपने हिसाब का बनाने में टीचर्स का सहयोग कर दें।

इस तरह प्रति 5 परिवार के एक माह देखरेख से 50 परिवार पूरे 10 माह देखरेख कर सकेंगे।

5- प्रति रविवार किटी पार्टी की थीम एज्युकेशन पर रखें जिसमें बच्चों की पढाई, समस्याऐं और समाधान पर चर्चा करें।

6- यह सब केवल पहली साल करना है, अगली साल से बिना एक रुपये खर्च किए ही केवल समय दान करके ही यह सब हो जाएगा।

7- दो साल बाद यह ट्रेंड बन जाएगा और फिर आपको समय दान के दिए सात दिन तक मिलना मुश्किल हो जाएगा।

8- यह ऐसी शुरूआत होगी जो आगे चलकर समाज में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढाने और  सरकारी स्कूल की मदद करने को फेशन बना देगी और समाज निजी स्कूलों, कोचिंगों की लूट से बच जाएगा।

http://golgpppa.blogspot.com/2018/03/save-your-child.html

9- कम से कम इसे शेयर करके संदेश तो मुफ्त में आगे बढा ही सकते हैं।

10 - पहले यह प्रयोग कक्षा 1 से 8 तक के लिए करके देखें। और आज से ही इसकी शुरूआत करें।

दूसरे लुट रहे लोग भी आपके साथ जल्दी ही खड़े मिलेंगे।

http://Wajid-Khan-Artist.blogspot.com




















No comments:

Post a Comment